सम्मानित सदस्यगण,
सादर वंदे!
सनातन धर्म की गहराई व आयामों को हर सनातनी से जोड़ने के लिए हम मकर संक्रांति से एक नए अभियान को प्रारंभ करने जा रहे।हैं। “मंदिर संकुल और सेवा” नाम का यह अभियान हर हिंदू को मंदिर से जोड़ने व मंदिरो के पुनरूत्थान में मदद करेगा। मंदिर संकुल पर मौलिक भारत की पहल उम्मीद है आप सभी को अच्छी लगेगी। आप लोगों की प्रतिक्रिया अपेक्षित है।
आपका
अनुज अग्रवाल
अध्यक्ष, मौलिक भारत