Organization Structure
1. PROPOSED
- A National Core/ Steering/ Management Committee of 10 Members
- National Working/ Executive Committee
Steering Committee (31 members) +120 members = 151 members - State Working Committee
Steering Committee (21 members) + 80 members = 101 members [36 Prants X 101 members = 3636 members] - District Committee
Steering Committee (11 members) + 40 members = 51 members [610 districts X 51 members = 31110 members] - Total workers = 34897 (Approx. = 35000 members)
2. CURRENT STATUS
A. NATIONAL CORE / STEERING/ MANAGEMENT/ ADVISORY COMMITTEE
B. NATIONAL WORKING/ EXECUTIVE COMMITTEE = STEERING COMMITTEE + MEMBERS
मौलिक भारत की दिनांक 28 जून 2021 की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक के निर्णय
सम्मानित सदस्यगण
मौलिक भारत संचालन समिति
सादर वंदे
सर्वप्रथम पिछले दिनो कोरोना महामारी के प्रकोप से असमय काल का शिकार बने सभी व्यक्तियों को अश्रुपूर्ण श्रधांजलि। इस आपात स्थिति में जबकि आगे का भविष्य अनिश्चित है हम सभी प्रबुद्ध जनो की विशेष जिम्मेदारी है। जो स्थितियाँ हैं उसमें लग रहा है कि मौत के सिलसिले अभी थमेंगे नहीं कहीं भी।मानवता के दुश्मनों द्वारा शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व बौद्धिक सभी तरीके से मानव को तोड़ा जा रहा है। खेल ऐसा खेला जा रहा है कि लगने लगा है कि कोई बीमारी से मरेगा, कोई उसके बाद की बीमारियों से , कोई भय से , कोई आतंक से, कोई भूख से, कोई बेरोजगारी से , कोई कुपोषण से तो कोई किसी अन्य बीमारी से । कोरोना तो बस स्ट्राइकर है इस चेन रीऐक्शन का।मानवता की रक्षा व सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए इस दुश्चक्र को हम सबको मिलकर रोकना होगा।
इसीलिए महामारी के प्रकोप के मंद हो जाने के कारण जुलाई २०२१ से संस्था की जमीनी सक्रियता प्रारम्भ की जा रही है।
संस्था के पुनर्गठन से अभी तक कोरोना महाआपदा के कारण हम सभी लोग मिल बैठकर आगे के कार्यक्रम निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं। अभी भी एक साथ ज्यादा लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है। ऐसे में परस्पर संवाद के लिए निम्न व्यवस्था की गयी है –१) केंद्रीय कार्यालय का १ जुलाई से नियमित संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। केंद्रीय कार्यालय प्रभारी गोपाल प्रसाद जी नियमित रूप से कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
२) संस्था के राष्ट्रीय कार्यालय पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक अनोपचारिक चर्चा का प्रबंध किया गया है । सदस्य अपनी सुविधा के अनुरूप आकार चर्चा में भाग ले सकते हैं। चर्चा के परिणामों को सबकी सहमति से आगामी कार्ययोजना में शामिल किया जाता रहेगा।
३) मौलिक भारत के यू ट्यूब चेंनल को शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। डॉ अनिल वर्मा इसके संयोजन व संपादन का उत्तरदायित्व वहन करेंगे। प्राथमिक रूप से संचालन समिति के प्रत्येक सदस्य का एक एक कर साक्षात्कार रिकोर्ड व प्रसारित किया जाएगा । दस से पँद्रह मिनिट का यह साक्षात्कार सदस्य की पृष्ठभूमि, उपलब्धियाँ, मौलिक भारत की कार्ययोजना में उनके सुझाव व उनके पद के निर्वाह की चुनोती व आगामी रणनीति पर आधारित होगा।
४) केंद्र, राज्यों व समवेधनिक संस्थाओ को महत्त्वपूर्ण सुझावों सहित ज्ञापन भेजे जाएँगे।
५) कुछ नयी नियुक्ति की गयी हैं जो इस प्रकार हैं –
अ) भारतेंदु शर्मा – राष्ट्रीय प्रभारी आइटी व सोशल मीडिया सेल
ब) ब्रजेश श्रीवास्तव – राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
स) रविशंकर व राजीव गर्ग – राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख
संस्था को आप सभी से निम्न अपेक्षाएँ हैं –
१) आप सभी सामाजिक रूप से अत्यंत ही सक्रिय हैं। चूँकि अभी हम लोग एक साथ काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में व्यक्तिगत रूप से इस महाआपदा के समय अपने अपने स्तर पर पीड़ित लोगों की पूर्ववत अधिक से अधिक सहायता करना आप सभी से अपेक्षित है।
२) कृपया अपनो प्रोफाइल व सार्वजनिक मंचो व सोशल मीडिया पर संस्था की जो जिम्मेदारी आपको मिली है उसका पदनाम अवश्य लिखे ताकि आपसी परिचय भी होगा व हमारी सामूहिक शक्ति का अहसास भी ।
५) जो भी जिम्मेदारी आपको संगठन में मिली है उसके संदर्भ में अपनी कार्ययोजना व लोगों की सूची जिनको आप संगठन से जोड़ना चाहते है अवश्य तैयार कर ले । इसे संक्षिप्त रूप में मुख्य कार्यालय से साझा कर सकते है ताकि आगामी कार्ययोजना पर चर्चा शुरू की जा सके।
६) संस्था की सदस्यता व शुल्कध् दान का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नीचे दी गयी संस्था की बेबसाइट पर सुचारु रूप से चल रहा है और आप अपनी व अन्य लोगों की सदस्यता संबंधी ओपचारिकताए अगर पूरी न की हो तो तुरंत पूरी कर लें। इस कार्य हेतु ३१ जुलाई अंतिम तिथि है।शुभेच्छ।आपकेList of Maulik Bharat Founder & Advisor and Trustee
मौलिक भारत संचालन समिति
सादर वंदे
सर्वप्रथम पिछले दिनो कोरोना महामारी के प्रकोप से असमय काल का शिकार बने सभी व्यक्तियों को अश्रुपूर्ण श्रधांजलि। इस आपात स्थिति में जबकि आगे का भविष्य अनिश्चित है हम सभी प्रबुद्ध जनो की विशेष जिम्मेदारी है। जो स्थितियाँ हैं उसमें लग रहा है कि मौत के सिलसिले अभी थमेंगे नहीं कहीं भी।मानवता के दुश्मनों द्वारा शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व बौद्धिक सभी तरीके से मानव को तोड़ा जा रहा है। खेल ऐसा खेला जा रहा है कि लगने लगा है कि कोई बीमारी से मरेगा, कोई उसके बाद की बीमारियों से , कोई भय से , कोई आतंक से, कोई भूख से, कोई बेरोजगारी से , कोई कुपोषण से तो कोई किसी अन्य बीमारी से । कोरोना तो बस स्ट्राइकर है इस चेन रीऐक्शन का।मानवता की रक्षा व सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए इस दुश्चक्र को हम सबको मिलकर रोकना होगा।
इसीलिए महामारी के प्रकोप के मंद हो जाने के कारण जुलाई २०२१ से संस्था की जमीनी सक्रियता प्रारम्भ की जा रही है।
संस्था के पुनर्गठन से अभी तक कोरोना महाआपदा के कारण हम सभी लोग मिल बैठकर आगे के कार्यक्रम निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं। अभी भी एक साथ ज्यादा लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है। ऐसे में परस्पर संवाद के लिए निम्न व्यवस्था की गयी है –१) केंद्रीय कार्यालय का १ जुलाई से नियमित संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। केंद्रीय कार्यालय प्रभारी गोपाल प्रसाद जी नियमित रूप से कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
२) संस्था के राष्ट्रीय कार्यालय पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक अनोपचारिक चर्चा का प्रबंध किया गया है । सदस्य अपनी सुविधा के अनुरूप आकार चर्चा में भाग ले सकते हैं। चर्चा के परिणामों को सबकी सहमति से आगामी कार्ययोजना में शामिल किया जाता रहेगा।
३) मौलिक भारत के यू ट्यूब चेंनल को शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। डॉ अनिल वर्मा इसके संयोजन व संपादन का उत्तरदायित्व वहन करेंगे। प्राथमिक रूप से संचालन समिति के प्रत्येक सदस्य का एक एक कर साक्षात्कार रिकोर्ड व प्रसारित किया जाएगा । दस से पँद्रह मिनिट का यह साक्षात्कार सदस्य की पृष्ठभूमि, उपलब्धियाँ, मौलिक भारत की कार्ययोजना में उनके सुझाव व उनके पद के निर्वाह की चुनोती व आगामी रणनीति पर आधारित होगा।
४) केंद्र, राज्यों व समवेधनिक संस्थाओ को महत्त्वपूर्ण सुझावों सहित ज्ञापन भेजे जाएँगे।
५) कुछ नयी नियुक्ति की गयी हैं जो इस प्रकार हैं –
अ) भारतेंदु शर्मा – राष्ट्रीय प्रभारी आइटी व सोशल मीडिया सेल
ब) ब्रजेश श्रीवास्तव – राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
स) रविशंकर व राजीव गर्ग – राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख
संस्था को आप सभी से निम्न अपेक्षाएँ हैं –
१) आप सभी सामाजिक रूप से अत्यंत ही सक्रिय हैं। चूँकि अभी हम लोग एक साथ काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में व्यक्तिगत रूप से इस महाआपदा के समय अपने अपने स्तर पर पीड़ित लोगों की पूर्ववत अधिक से अधिक सहायता करना आप सभी से अपेक्षित है।
२) कृपया अपनो प्रोफाइल व सार्वजनिक मंचो व सोशल मीडिया पर संस्था की जो जिम्मेदारी आपको मिली है उसका पदनाम अवश्य लिखे ताकि आपसी परिचय भी होगा व हमारी सामूहिक शक्ति का अहसास भी ।
५) जो भी जिम्मेदारी आपको संगठन में मिली है उसके संदर्भ में अपनी कार्ययोजना व लोगों की सूची जिनको आप संगठन से जोड़ना चाहते है अवश्य तैयार कर ले । इसे संक्षिप्त रूप में मुख्य कार्यालय से साझा कर सकते है ताकि आगामी कार्ययोजना पर चर्चा शुरू की जा सके।
६) संस्था की सदस्यता व शुल्कध् दान का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नीचे दी गयी संस्था की बेबसाइट पर सुचारु रूप से चल रहा है और आप अपनी व अन्य लोगों की सदस्यता संबंधी ओपचारिकताए अगर पूरी न की हो तो तुरंत पूरी कर लें। इस कार्य हेतु ३१ जुलाई अंतिम तिथि है।शुभेच्छ।आपकेList of Maulik Bharat Founder & Advisor and Trustee