सम्मानित सदस्य गण,
सादर वंदे !
विषय: संस्था के नौवें वर्ष नौ वर्ष पूर्ण होने व दसवें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं और उपलब्धियों का विवरण
मौलिक भारत संस्था के नौ वर्ष पूर्ण होने व दसवें स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई। निरंतर संघर्ष और सफलता का ऐसा अद्भुत संयोग कहीं और मिलना संभव नहीं। समाज का प्यार व सहयोग और ईश्वरीय आशीर्वाद निरंतर मिलने के हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे। हमें गर्व होना चाहिए कि हम देश के उन चंद विशिष्ट संगठनों में से एक का हिस्सा हैं, जो सीमित संसाधनों के बीच बाहरी चमक दमक , मंच, माला , माइक और पद – प्रतिष्ठा के लालच से दूर सतत धर्म , समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए निस्वार्थ भाव से निरंतर लगा रहता है। इसी कारण हम जिस मुद्दे पर काम करते हैं या संघर्ष करते हैं वह अपने गंतव्य तक अवश्य पहुँचता है। सैकड़ों सफल अभियानों के बाद भी हमें कोई घमंड नहीं और न ही कोई अपेक्षा। बस एक उद्देश्य पूर्ण होते ही दूसरे उद्देश्य की पूर्ति में लग जाना।
आप सभी को याद होगा पिछले वर्ष आज ही के दिन संस्था की पुरानी इकाइयां भंग कर दी गयी थीं और गहन चिंतन व विमर्श के बाद नवरात्रि में नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन आगामी दो वर्षों के लिए किया गया था। गठन के कुछ दिनो के उपरांत ही देश कोरोना की दूसरी व इन दिनो तीसरी लहर का शिकार है। व्यापक जन – धन हानि , मानसिक दबाव व अनिश्चितताओं के दौर से हम सभी गुज़र रहे हैं।संस्था से जुड़े लोग निरंतर इस महामारी से पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके बीच भी संस्था की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियां सराहनीय हैं। ऐसा तब भी संभव हो पाया जबकि हमारे अनेक सदस्य पूरी तरह सक्रिय नहीं हो पाए व हम बहुत अधिक बैठकों का आयोजन भी नहीं कर सके।
अगर पिछले एक वर्ष का कार्यकाल देखें तो हमारी निम्न गतिविधिया व उपलब्धियाँ रहीं –
1) संस्था का सफलतापूर्वक पुनर्गठन व राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी के साथ ही राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन।
2) संचालन समिति के सभी सदस्यों के सुझावों का बेबिनार, वीडियो व ओडियो रिकार्डिंग के माध्यम से संकलन व संस्था के आगामी कार्यों का निर्धारण।
3) आज़ादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से व डायलॉग इंडिया में विचार श्रृंखला के माध्यम से।
4) नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरणों के घोटालों पर सबूतों सहित प्रेस वार्ता व प्रतिवेदन के माध्यम से सरकार से कार्यवाही की माँग। सीएजी रिपोर्ट में संस्था के सभी आरोपों की पुष्टि।
5) अटके हुए बिल्डर प्रोजेक्टों व बायर्स की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न आरडबल्यूए संगठनों के साथ “ मौलिक जन संवाद” का आयोजन व उसमें प्राप्त सुझावों को संवैधानिक संस्थाओ, केंद्र व राज्य सरकार तक प्रतिवेदन के रूप में भेजना।
6) संस्था के मूलभूत सिद्धांत आयुर्वेद, योग व शून्य बजट/ जैविक कृषि की आवश्यकता , जिनको अपनाने के लिए हम निरंतर संघर्ष कर रहे हैं, को भारत सरकार ने औपचारिक रूप से स्वीकारा व अपनी नीतियों का हिस्सा बनाया। सहकारिता विषय पर एक अलग मंत्रालय का गठन।
7) चुनाव आयोग , विधि आयोग व सरकार ने चुनाव सुधारों के संस्था के प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कानून बनाया। दागी उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का आदेश दिया। डिजिटल चुनाव प्रचार की ओर कदम बढ़ाए।
8) देश में बिल्डर प्रोजेक्टों में चल रहे घोटालों व गड़बड़ियों की हमारी शिकायतों व उनको दूर करने के सुझावों को राष्ट्रपति जी , उच्चतम न्यायालय, सीएजी, व उत्तर प्रदेश सरकार में संज्ञान में लिया व हमारे सुझावों के अनुरूप अनेक स्तर पर कार्यवाही भी की व कानूनों में बदलाव भी किया। सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार से आदर्श बिल्डर – बायर समझौता बनाने के आदेश दिए व यूपी सरकार ने RERA को न्यायिक शक्तियाँ दीं।
9) संस्था द्वारा “ मंदिर संकुल और सेवा “ – सनातन संस्कृति व चेतना के केंद्र नामक नए अभियान की रूपरेखा तैयार की व उसके निकट भविष्य में व्यापक स्तर पर जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है।
10) संस्था से जुड़े लोग लगातार विभिन्न विषयों पर चर्चाएं ,कार्यशालाएं व सेमिनार आदि का आयोजन करते रहें गई व समाचार पत्र – पत्रिकाओंमें लेख लिखकर व प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व सोशल मीडिया में अभियान चलाकर जन जागृति व जन चेतना का प्रयास कर रहे हैं।
मित्रों, राष्ट्र निर्माण व मौलिक भारत बनाने का कार्य बहुत वृहद व निरंतर प्रयास करने वाला कार्य है। इस यज्ञ में आप सभी के सुझावों, प्रयासों, सक्रियता व आहुति की आवश्यकता है। अपेक्षा है कि आप की सक्रियता व सहयोग बना रहेगा।
पुनः स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ,
आपके
अनुज अग्रवाल डॉ. कमल टावरी डॉ.सारिका अग्रवाल
अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष महासचिव
www.maulikbharat.co.in
9811424443